इस्लाम में सुसाईड करने का क्या अंजाम है? - Suicide ka Gunaah

Islam mein Suicide karne ka Anjaam kya hai? Suicide ka Gunaah | Explained in hindi
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू ! प्यारे दोस्तों एक बार फिर से मैं आपका “Islamic Trainer” के इस वेबसाईट में इस्तकबाल करता हूँ , और अल्लाह से दुआ करता हूँ कि हम सभी का आज का दिन और आने वाला हर एक दिन खुशहाल और कामयाब हो । (आमीन !)

Islamic Hadees in Hindi

Topic : दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको लम्बी ज़िन्दगी के बारे में बताने जा रहा हूँ । उम्मीद है कि यह आपको पसंद आएगी ।

दोस्तों आजकल लोग छोटी-छोटी बातों पर सुसाईड कर लेते हैं । यह उनलोगों के लिए तो कुछ नहीं है क्योंकि उन्हें मौत के बाद की ज़िंदगी पर यकीन नहीं है, लेकिन हम ईमान वालों को इस तरह की चीजों से बचना चाहिए ।
आप इसे इस तरह से समझें , अगर आपको कोई आदमी अपने घर पर दावत में नहीं बुलाता है , तो क्या आप उसके घर जाएंगे ? बिल्कुल नहीं !
जब आप बिना बुलाए अपने मेहमानों के घर भी नहीं जाते हो , तो अल्लाह तआला के घर बिना बुलाए कैसे जा सकते हैं ???

हमें हर मुश्किल वक्त में अपने दीन (इस्लाम) और अपने रब पर से ईमान नहीं खोना चाहिए । मेरे अज़ीज दोस्तों ! अल्लाह तआला बड़ा मेहरबान और निहायत ही रहमवाला है । वह अपने प्यारे और महबूब बन्दों को ही मुश्किलों में डालता है ताकि उसका इम्तिहान ले सके ।

आज हम आपको इसी से जुड़े कुछ रिवायात के बारे में बताएँगे जिससे आपको यकीन हो जाएगा कि उम्र का लम्बा होना कितना अफज़ल है । इसके साथ साथ ही हम आपको एक ऐसे छोटे से तस्बीह के बारे में बताएँगे जिस का बहुत बड़ा मर्तबा है ।

रिवायत 1
रिवायत है अबू हुरैरा (रज़ि.) से कि : एक शख्स ने कहा “या रसूलुल्लाह (स.अ.व) सब लोगों में बेहतर कौन शख्स है ?
आप (स.अ.व) ने फरमाया “ जिस की उम्र ज्यादा हो और नेक अम्ल करने में गुजरे ” ।
फिर उस शख्स ने कहा “ सब लोगों में बदतर कौन है ?”
आप (स.अ.व) ने फरमाया “जिस की उम्र ज्यादा हो और बुरा काम करे । वो सबसे बदतर है ।

रिवायत 2
रिवायत है ज़ाबिर (रज़ि.) से कि : फरमाया रसूलुल्लाह (स.अ.व) ने “ तुम में सब से अच्छा वह शख्स है जिसकी उम्र सबसे ज्यादा हो और नेक अम्ल करे ।”

रिवायत 3
रिवायत है अबू हुरैरा (रज़ि.) से कि : कबीला कज़ाआ के दो आदमी मुसलमान बन गए  और रसूलुल्लाह (स.अ.व) के हमराह ज़िहाद के लिए गए । उनमें से एक शहीद हो गया । और दूसरा एक साल जिंदा रह कर उसके बाद इंतिकाल किया । तो तल्हा बिन उबैदुल्लाह ने ख्वाब में देखा कि जन्नत का रास्ता है और पिछला आदमी शहीद होने वाले आदमी से पहले जन्नत में दाखिल हुआ । तल्हा कहते हैं कि मुझको तअज़्जुब हुआ । सुबह को नबी (स.अ.व) की खिदमत में हाज़िर हो कर मैंने उसकी वजह पूछी - “ कि शहीद से पहले जन्नत में वह क्यों दाखिल हुआ ?” , आप ने फरमाया - “क्या तुम नहीं जानते हो कि पहले आदमी के शहीद होने के बाद दूसरे आदमी ने एक महीना रमज़ान का रोज़ा रखा और साल भर में छ: हजार रिक्अत नमाज़ फर्ज़ पढ़ी और इस कदर नफ्ल नमाज़ पढ़ी । इस तरह उसकी नेकियां ज्यादा हो गईं ।

रिवायत 4
रिवायत है तल्हा से कि नबी (स.अ.व) ने फरमाया - “ अल्लाह तआला के नज़दीक उस से अफज़ल कोई नहीं जिस ने बड़ी उम्र पाई और तमाम उम्र सुब्हानल्लाह और ला इलाहा इल्लल्लाह और अल्लाहू अकबर में गुज़ार दी ।

रिवायत 5
रिवायत है सईद बिन ज़ुबैर (रज़ि) से कि मोमिन की ज़िन्दगी का हर दिन गनीमत है क्योंकि वह अल्लाह तआला का फर्ज़ अदा करता है ।

रिवायत 6
रिवायत है इब्राहिम बिन अबी उबैदा से कि : मुझ को नबी स.अ.व. से ये खबर मालूम हुई है कि जब मोमिन मर जाता है और जन्नत में अपना मर्तबा देखता है तो अल्लाह तआला से तमन्ना करता है कि मुझ को दोबारा दुनिया में लौटा दिया जाए । ताकि “अल्लाहू अकबर, ला इलाहा इल्लल्लाह और सुब्हानल्लाह पढ़ सकूँ ।


दोस्तों हमने छ: रिवायतें आप के सामने बयान की जिससे यह साबित होता है कि अल्लाह तआला की ईबादत में गुजरा हुआ वक्त जितना ज्यादा होगा वह उतना ही अफज़ल है ।

इसके साथ ही आपको यह भी पता चल गया होगा कि - अल्लाहू अकबर, ला इलाहा इल्लल्लाह और सुब्हानल्लाह पढ़ने का कितना बड़ा मर्तबा है ?
तो इस पर जरूर अम्ल करें । और अगर पोस्ट अच्छा लगे तो इसे अपने घरवालों, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें । याद रखिए कि दीन (इस्लाम) की तालीम दूसरों तक पहुँचाना भी एक बड़ा सवाब है ।

उम्मीद है कि आपको पोस्ट पसंद आया होगा । अल्लाह हम सब का हामी और मददगार हो !!! इंशाअल्लाह हम आपसे जल्द ही मिलेंगे एक नए इस्लामिक पोस्ट के साथ तब तक के लिए - अल्लाह हाफिज़ !

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.