प्यारे नबी ﷺ की पाक जिन्दगी - Overview | All Chapters List (Hindi)

Prophet Muhammad Biography in Hindi | Paigambar Muhammad ki Seerat Hindi Mein
Pyare Nabi Ki Paak Zindagi Overview - Biography Of Prophet Muhammad in Hindi

————————————–————————

अकीदत के फूल (Akidat Ke Phool) 

————————————–————————


दुनिया बहुत बड़ी है । इसके हर ज़र्रे में खुदा की अनगिनत निशानियां छिपी हुई हैं । तहकीकात का बेपनाह सिलसिला जारी है और रहेगा । कायनात की हकीकतों पर अनगिनत पर्दे पड़ें हुए हैं । जो पर्दा उठता है , एक स्थायी कला बन जाता है । इसी तरह दुनिया में सैकड़ों बल्कि हज़ारों कलाएं पैदा हो गईं और पता नहीं अभी और कितने इज़ादात होंगी । तहकीकात करने वालों ने अपनी सारी जिन्दगी लगा दी । किताबें लिखीं , हक़ीरतों को खोला , मगर कुछ दिनों के बाद पता चला कि सब बेकार , हकीकत ज्यों की त्यों रहस्य में है (पर्दे में है) ।


इन बेकार की नाकाम कोशिशों को देखकर मैंने यह सबक हासिल किया है कि मैं ऐसी मेहनत न करूंगा जो कुछ दिनों बाद बेकार हो जाए । लिहाज़ा मैंने ऐसी खिदमत अंजाम दी । जिससे आखिरत और दुनिया में मेरा और मेरे बुजुर्गों का भला होगा और मेरे मुल्क व कौम के बच्चे , ज़वान , बूढ़े , मर्द व औरत सबका भला होगा । यह काम है अल्लाह के आख़िरी नबी हजरत मुहम्मद मुस्तफा () की मुबारक सीरत लिखना । यही मेरी जिन्दगी का मकसद है और मैं इसी पर अपनी मौत चाहता हूं

प्यारे नबी (ﷺ) की पूरी जिन्दगी एक स्थाई हकीकत , एक वाजेह चमत्कार और हमारे लिए एक नमूना और सबक है ।


कुरआन मज़ीद में अल्लाह तआला ने अपने प्यारे बन्दे का और उनकी खूबियों व भलाईयों का जिक्र किया है । फिर कुरआन की तालीमात की रोशनी में प्यारे नबी (ﷺ) ने अम्ल करके एक नमूना दुनिया के लिए छोड़ा । प्यारे नबी (ﷺ) ने पैदा होने से लेकर पूरी जिन्दगी किस तरह गुज़ारी, जवानी और बुढापे का हाल, सोना-जागना, उठना-बैठना, खाना-पीना, दोस्ती-दुश्मनी, सुलह, जंग, इबादात, आदतें और आपके सूलूक, बीवी-बच्चों, दोस्त व रिश्तेदार, पड़ोसी और शहरवाले , और रोज़ाना की जिन्दगी के हालात जो कि सीरत और हदीस की साबित किताबों में मौजूद हैं । मैंने वहां से लेकर आसान ज़बान में जमा कर दिए हैं । और इसका नाम रखा है - प्यारे नबी (ﷺ) की पाक जिन्दगी


यह मेरी जिन्दगी का हासिल है , ये मेरी अकीदत के फूल हैं , यह मेरे ईमान की रूह है , जिसे "गुम्बद-ए-खिज़्रा" पर कुर्बान करके आज दुनियावालों के सामने पेश कर रहा हूं । और कल कयामत के दिन खुदा तआला के सामने भी ले जाऊंगा । यह कयामत तक काम आने वाली अल्लाह तआला के आखिरी रसूल हजरत मुहम्मद मुस्तफा (ﷺ) की मुबारक जिन्दगी का आईना है । खुदा हर इन्सान को इसे देखने और इसके अनुसार अमल करने की तौफीक दे । [ आमीन ! ]


— एज़ाज़ुल-हक़ कुद्दूसी

22 रबिउल-अव्वल, 1364 हिजरी 



——————————–———————

      🌷 Topic's of This Series 🌷    

——————————–———————






एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.