99 Names of Allah in Hindi Mein | Asma ul Husna PDF Download

Asma Ul Husna (Allah ke 99 naam in hindi mein) और इसका Hindi Meaning की मालूमात | PDF download

Allah Ke 99 Mubarak Name (Asma Ul Husna) In Hindi 


असमा उल हुस्ना (99 Names of Allah) 

दोस्तों , अल्लाह के 99 नामों को Asma Ul Husna कहा जाता है । कुरान मजीद में आया है कि “तमाम नेक नाम अल्लाह तआला के वास्ते हैं, इसलिए तुम अपने परवरदिगार को उन्हीं नामों से पुकारो ।”


99 Names of Allah And Their Meaning in Hindi 

मोहतरम दोस्तों ! इस पोस्ट में आपको Asma Ul Husna (99 Names of Allah) और उनका हिन्दी मतलब (मीनिंग) की मालूमात आपको हासिल होगी । इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें , और पसन्द आने पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ।


99 Names of Allah in Hindi Mein With Meaning


Asma Ul Husna (अल्लाह के 99 नाम) के पढ़ने की फजीलत

हदीस शरीफ में अबू हुरैरा (रजि.) से रिवायत है कि रसूलुल्लाह (ﷺ) ने इरशाद फरमाया : “अल्लाह के 99 नाम हैं। जो कोई इन नामों को पढ़ेगा , याद करेगा और उस पर अमल करेगा वो जन्नत में दाखिल होगा।”


मुखतलिफ अहादिस और रिवायात से ये मालूम होता है कि Asma Ul Husna पढ़ने और याद करने की बेशुमार फजीलत हैं । हमें इन नामों को याद करना चाहिए और पढ़ना चाहिए ।

Allah ke 99 Name in Hindi Mein (अल अस्मा उल हुस्ना)


99 Names of Allah | Asma Ul Husna PDF Hindi Mein
S.No. Name Meaning
01 अर रहमान बहुत मेहरबान
02 अर रहीम निहायत रहम वाला
03 अल मलिक बादशाह
04 अल कुद्दुस पाक ज़ात
05 अस सलाम सलामती वाला
06 अल मुअमिन अमन देने वाला
07 अल मुहयमिन निगरानी करने वाला
08 अल अज़ीज ग़ालिब
09 अल जब्बार नुकसान को पूरा करने वाला
10 अल मुतकब्बिर बड़ाई वाला
11 अल खालिक पैदा करने वाला
12 अल बारी जान डालने वाला
13 अल मुसव्विर सूरतें बनाने वाला
14 अल गफ्फार बख्शने वाला
15 अल क़ह्हार सब को अपने काबू में रखने वाला
16 अल वह्हाब बहुत अता करने वाला
17 अर रज्जाक रिज़्क देने वाला
18 अल फत्ताह खोलने वाला
19 अल अलीम खूब जानने वाला
20 अल काबिज़ नपी तुली रोज़ी देने वाला
21 अल बासित रोज़ी को फराख देने वाला
22 अल खाफिज़ पस्त करने वाला
23 अर राफी बलंद करने वाला
24 अल मुईज़ इज्ज़त देने वाला
25 अल मुज़िल ज़िल्लत देने वाला
26 अस समी सब कुछ सुनने वाला
27 अल बसीर सब कुछ देखने वाला
28 अल हकम फैसला करने वाला
29 अल अदल अदल करने वाला
30 अल लतीफ़ बारीक बीं
31 अल खबीर सब से बाखबर
32 अल हलीम निहायत बुरदबार
33 अल अज़ीम बुज़ुर्ग
34 अल गफूर गुनाहों को बख्शने वाला
35 अश शकूर कदरदान
36 अल अली बहुत बुलंद
37 अल कबीर बहुत बड़ा
38 अल हफीज निगेहबान
39 अल मुकीत सब को रोज़ी व तवानाई देने वाला
40 अल हसीब काफी
41 अल जलील बुज़ुर्ग
42 अल करीम बेइंतिहा करम करने वाला
43 अर रक़ीब निगेहबान
44 अल मुजीब दुआएं सुनने और कुबूल करने वाला
45 अल वासिअ कुशादगी देने वाला
46 अल हकीम हिकमत वाला
47 अल वदूद मुहब्बत करने वाला, दोस्त
48 अल मजीद बड़ी शान वाला
49 अल बाईस उठाने वाला
50 अश शहीद हाज़िर
51 अल हक सच्चा मालिक
52 अल वकील काम बनाने वाला
53 अल कविय्य शक्तिशाली
54 अल मतीन कुव्वत वाला
55 अल वलीय्य हिमायत करने वाला
56 अल हमीद खूबियों वाला
57 अल मुह्सी गिनने वाला
58 अल मुब्दी पहली बार पैदा करने वाला
59 अल मुईद दोबारा पैदा करने वाला
60 अल मुहयी जिंदा करने वाला
61 अल मुमीत मारने वाला
62 अल हय्युल जिंदा
63 अल कय्यूम सब को कायम रखने और निभाने वाला
64 अल वाजिद हर चीज़ को पाने वाला
65 अल माजिद बुज़ुर्गी और बड़ाई वाला
66 अल वाहिद एक
67 अल अहद अकेला
68 अस समद बे नियाज़
69 अल कादिर कुदरत रखने वाला
70 अल मुक्तदिर पूरी कुदरत रखने वाला
71 अल मुक़द्दम आगे करने वाला
72 अल मुअख्खर पीछे और बाद में रखने वाला
73 अल अव्वल सब से पहले
74 अल आखिर सब के बाद
75 अज ज़ाहिर स्पष्ट, ज़ाहिर
76 अल बातिन पोशीदा
77 अल वाली बिगड़ी बनाने वाला
78 अल मुताआली सब से बलंद व बरतर
79 अल बर बड़ा सच्चा सुलूक करने वाला
80 अत तव्वाब सब से ज्यादा कुबूल करने वाला
81 अल मुन्ताकिम बदला लेने वाला
82 अल अफुव्व बहुत ज्यादा माफ़ करने वाला
83 अर रऊफ बहुत बड़ा मुश्फिक
84 मालिकुल मुल्क मुल्कों का मालिक
85 जुल जलाली वल इकराम अजमतो जलाल और इकराम वाला
86 अल मुक्सित अदलो इन्साफ कायम करने वाला
87 अल जामिऊ सब को जमा करने वाला
88 अल गनी बड़ा बेनियाज़ व बेपरवा
89 अल मुग्नी बेनियाज़ व गनी बना देने वाला
90 अल मानिऊ देने वाला
91 अज ज़ार्र नुकसान पहुँचाने वाला
92 अन नाफिऊ नफा पहुँचाने वाला
93 अन नूर सर से पैर तक नूर बख्शने वाला
94 अल हादी सीधा रास्ता दिखाने और चलाने वाला
95 अल बदी बेमिसाल चीज़ को इजाद करने वाला
96 अल बाकी हमेशा रहने वाला
97 अल वारिस सब के बाद मौजूद रहने वाला
98 अर रशीद बहुत रहनुमाई करने वाला
99 अस सबूर बड़े तहम्मुल वाला

Allah Ke 99 Names (Asma ul Husna) PDF Download In Hindi


Asma Ul Husna PDF Download in Hindi Quran 303 KB 1920×1080 .pdf


आखिरी बात 

दोस्तों , उम्मीद है कि आपको Asma Ul Husna (Allah ke 99 naam in hindi mein) और इसका Hindi Meaning की मालूमात जरूर पसन्द आई होगी । अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसन्द आया हो , तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें । मैं आपसे फिर मिलूंगा अगली पोस्ट में , तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ !

About the Author

This Article has been written by Muhammad Saif. 🙂

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.