Azan Ke Baad Ki Dua in Hindi | अजान के बाद की दुआ हिन्दी और उर्दू में

Azan Ke Baad Ki Dua in Hindi | अजान के बाद की दुआ उर्दू में | Azan ka tarjuma

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको अजान के बाद की दुआ इन हिन्दी (Azan Ke Baad Ki Dua in Hindi) , अजान के लिरिक्स इन हिन्दी (Azan Ke Lyrics In Hindi) के बारे में बताया है । साथ ही इस पोस्ट में आपको अजान के वक्त की दुआ (Azan Ke Waqt Ki Dua) की भी मालूमात हासिल होगी । आपसे गुजारिश है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और पसंद आने पर इसे अपने दूसरे दोस्तों को भी जरूर शेयर करें ।


अजान इन हिन्दी (Azan in Hindi)

दोस्तों , अजान से पहले और बाद की दुआ (Azan Se Pahle Aur Azan Ke Baad Ki Dua) के बारे में जानने से पहले अजान के लिरिक्स यानी अजान इन हिन्दी को जानना जरूरी है ।


अजान के लिरिक्स हिन्दी में | Azan Ke Lyrics Hindi Mein 

  1. अल्लाहू अकबर , अल्लाहू अकबर !
  2. अल्लाहू अकबर , अल्लाहू अकबर !
  3. अशहदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाह
  4. अशहदु अल्ला इलाहा इल्लल्लाह
  5. अशहदु अन्न मुहम्मदर रसूलुल्लाह
  6. अशहदु अन्न मुहम्मदर रसूलुल्लाह
  7. हैय्य 'अलस्सलाह
  8. हैय्य 'अलस्सलाह
  9. हैय्य "अलल्फलाह 
  10. हैय्य "अलल्फलाह 
  11. अस्‍सलातु खैरूं मिनन नउम *
  12. अस्‍सलातु खैरूं मिनन नउम *
  13. अल्लाहू अकबर , अल्लाहूू अकबर
  14. ला इलाहा इल्लल्लाह !!!


* Fazr Ki Azan में इन दो कलिमात को भी शामिल किया जाता है । बाकी वक्त में नहीं 


दोस्तों अब हमने अजान के लिरिक्स जान लिए हैं तो अब वक्त है अज़ान से पहले की दुआ (Azan Ke Baad Ki Dua) के बारे में जानने का ।

 

अज़ान के वक्त की दुआ | Azan Ke Waqt Ki Dua

अज़ान (Azan) हो रही हो तो हमें भी अज़ान के कलिमात को साथ साथ दुहराना चाहिए ।


अजान के बाद की दुआ हिन्दी में | Azan Ke Baad Ki Dua Hindi Mein

अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़िहीद् दावतित् ताम-माति वस-सलातिल काइमाति आति मुहम्मदन अल वसी-ल-ता वल फजि-ल-ता व बासुहू मकामम महमूदा लिल-लज़ी व अद्दतह ।

[ 📕 Ref. Sahih Bukhari, Vol 1, 614 ]


अज़ान के बाद की दुआ का तर्जुमा | Azan Ke Baad Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ मेरे अल्लाह जो इस सारी पुकार का रब है और कायम रहने वाली नमाज का भी रब है, नबी-ए-करीम मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) को कयामत के दिन वसीला अता फरमा , और मकाम-ए-महमूद पर उनका कयाम फरमा जिसका तूने उनसे वादा किया है ।


अजान के बाद की दुआ उर्दू में | Azan Ke Baad Ki Dua Urdu Mein

اللَّهُمَّ رَبَّ هَذِهِ الدَّعْوَةِ التَّامَّةِ وَالصَّلاَةِ الْقَائِمَةِ

آتِ مُحَمَّدًا الْوَسِيلَةَ وَالْفَضِيلَةَ، وَابْعَثْهُ مَقَامًا مَحْمُودًا الَّذِي وَعَدْتَهُ


Azan Ke Baad Ki Dua in Roman English

Allahumma Rabba Hadhihi-D-Dawatit-Tammaa Was-Salatil Qaimah, Aati Muhammadan Al-Wasilata Wal-Fazilah, Wabaathhu Maqaman Mahmudan-Il-Ladhi Waadtah.


Ek Hadees : Azan Se Related [ हिन्दी में ]

ज़ाबिर बिन अब्दुल्लाह (रज़ि.) से रिवायत है कि रसूलुल्लाह (स.अ.व) ने फरमाया, जो शख्स अज़ान सुनकर ये कहे ( अल्लाहुम्मा रब्बा हाज़िहीद् दावतित् ताम-माति वस-सलातिल काइमाति आति मुहम्मदन अल वसी-ल-ता वल फजि-ल-ता व बासुहू मकामम महमूदा लिल-लज़ी व अद्दतह ) उसे कयामत के दिन मेरी शफा’अत मिलेगी ।

Azan Ke Waqt Kutte Kyo Rote Hai ?

दोस्तों ! अकसर आपने देखा होगा कि अज़ान के वक्त कुत्ते रोते हैं । इसकी सबसे बड़ी वजह है कि जब अज़ान होती है तो शैतान अज़ान की आवाज़ सुनकर बेतहाशा भागने लगता है । जब कुत्ते उसे देखते हैं तो वह अजीब-तरह की आवाजें निकालते हैं ।


⭐ और ज्यादा काम की दुआएं पढ़ें : इस्लामिक दुआ इन हिन्दी


आखिरी बात

दोस्तों उम्मीद है अजान के बाद की दुआ और अजान के लिरिक्स इन हिन्दी के बारे में लिखी गई पोस्ट आपको पसंद आई होगी । इस पोस्ट को अपने दूसरे दोस्तों को भी जरूर शेयर करें । क्योंकि अच्छी बात को दूसरों तक पहुंचाना भी सदका-ए-ज़ारिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.