चार कुल (4 Qul in Hindi)
अस्सलामु अलैकुम दोस्तों ! आज मैं आपको चारों कुल (4 Qul in Hindi) हिन्दी में बताने वाला हूं । उम्मीद है कि ये मालूमात आपको पसन्द आएगी । इसे सदका-ए-ज़ारिया की नियत से अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ।
चारों कुल (4 Qul) ये हैं —
- सूरह नास
- सूरह फलक़
- सूरह इख़्लास
- सूरह काफ़िरून ।
यह भी पढ़ें : Ashab E Kahaf Ka Waqia | अश्हाब ए कहफ का वाकिया
Surah Naas in Hindi
- कुल अऊज़ु बि–रब्बिन्नास ।
- मलिकिन्नास ।
- इलाहिन्नास ।
- मिन शर्रिल-वसवासील खन्नास ।
- अल्लज़ी युवस-विसु फ़ी सुदूरिन्नास ।
- मिनल जिन्नति वन्नास ।
Surah Naas Ka Tarjuma in Hindi
- (ऐ रसूल ﷺ कह दो) कि मैं इन्सानों के माबूद की पनाह लेता हूं ।
- जो सारे इंसानों का मालिक है ।
- जो इंसानों का माबूद है ।
- उस वस्वसा डालने वाले पीछे हट जाने वाले की बुराई से ,
- जो लोगों के दिलों में वस्वसा डालता है
- जिन्नों में से हो या इन्सानों में से ।
यह भी पढ़ें : हुजूर (स.अ.व) और एक यतीम बच्चे का वाकिया
Surah Falak in Hindi
- कुल अऊज़ु बि-रबिबल फ़लक़ ।
- मिन शर्रिमा ख़लक़ ।
- व मिन शर्रि ग़ासिक़िन इज़ा वक़ब ।
- व मिन शर्रिन-नफ़्फ़ासाति फ़िल उक़द ।
- व मिन शर्रि हासिदिन इजा हसद ।
Surah Falak Ka Tarjuma in Hindi
- (ऐ रसूल ﷺ दुआ में) कहो कि मैं सुबह के रब की पनाह लेता हूं।
- सारी दुनिया की बुराई से
- और अंधेरे की बुराई से जब अंधेरा फैल जाए
- और गांठों पर दम करने वालों की बुराई से
- और हसद करने वालों की बुराई से जब वह हसद करे ।
Surah Ikhlas in Hindi
- कुल हुवल्लाहू अहद
- अल्लाहूश् शमद
- लम यलिद वलम यूलद
- वलम यकुन लहू कुफवन अहद ।
यह भी पढ़ें : हुजूर (स.अ.व) का आखिरी खुत्बा | Khutba E Hajjatul Wida
Surah Ikhlas Ka Tarjuma in Hindi
- (ऐ रसूल ﷺ) कह दो कि अल्लाह एक है
- अल्लाह बेनियाज़ है
- उससे कोई पैदा नहीं हुआ और न ही वह किसी से पैदा हुआ
- और उसका कोई हमसर (बराबर) नहीं
Surah Kafiroon in Hindi
- कुल या अय्युहल काफ़िरून
- ला अअबुदू मा ता बुदून
- वला अन्तुम आबिदून मा अअबूद
- वला अना आबिदुम मा अबद्तुम
- वला अन्तुम आबिदून मा अअबूद
- लकुम दीनुकूम वली यदीन ।
यह भी पढ़ें : जन्नत के दरवाजे की चौड़ाई कितनी होगी ?
Surah Kafiroon Ka Tarjuma in Hindi
- (ऐ रसूल ﷺ) कह दो कि ऐ काफिरों
- तुम जिन चीज़ों को पूजते हो, मैं उनको नहीं पूजता
- और जिस (ख़ुदा) की मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत नहीं करते
- और जिन्हें तुम पूजते हो मैं उनका पूजने वाला नहीं
- और जिसकी मैं इबादत करता हूँ उसकी तुम इबादत करने वाले नहीं
- तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन मेरे लिए मेरा दीन
Conclusion
दोस्तों, हमने आपके साथ चारों कुल हिन्दी में (4 Qul in Hindi) की मालूमात शेयर की है । अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसन्द आया हो , तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें । जज़ाकअल्लाह !!