Surah Wal Adiyat in Hindi Mein Tarjuma Ke Saath

Surah Wal Adiyat in Hindi Mein Tarjuma Ke Saath

Surah Adiyat in Hindi Mein 

दोस्तों ! इस पोस्ट में मैं आपके साथ Surah Adiyat in Hindi Mein और Surah Adiyat Ka Hindi Tarjuma की मालूमात शेयर करने वाला हूं । उम्मीद है कि आपको ये पोस्ट पसन्द आएगी ।


Surah Wal Adiyat in Hindi Mein With Meaning


بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ


Surah Adiyat in Hindi  

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

  1. वल आदियाती ज़ब्हा 
  2. फल मूरियाती कद़हा 
  3. फ़ल मूग़िराती शुब्हा 
  4. फअ'शर न बिही नकआ 
  5. फव सत-न बिही ज़मआ 
  6. इन्नल इन्साना लिरब्बिही लकनूद 
  7. व इन्नहु अला ज़ालिका लशहीद 
  8. व इन्नहू लिहूब्बिल खैरि लशदीद 
  9. अफला य्अलमू इज़ा बूअशिरा मा फ़िल कुब़ूर 
  10. व हुश्शिला मा फ़िश् शूदूर  
  11. इन्ना रब्बहुम बिहिम यौ-मैइज़ीन लख़बीर  ।।

दोस्तों , ये थी सूरह आदियात इन हिन्दी में । अब इसका हिन्दी तर्जुमा जानते हैं ।


Surah Adiyat Ka Tarjuma in Hindi

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है।

  1. (ग़ाज़ियों के) सरपट दौड़ने वाले घोड़ो की क़सम
  2. जो नथनों से फ़रराटे लेते हैं
  3. फिर पत्थर पर टाप मारकर चिंगारियाँ निकालते हैं फिर सुबह को छापा मारते हैं
  4. (तो दौड़ धूप से) बुलन्द कर देते हैं
  5. फिर उस वक्त (दुश्मन के) दिल में घुस जाते हैं
  6. (ग़रज़ क़सम है) कि बेशक इन्सान अपने परवरदिगार का नाशुक्रा है
  7. और यक़ीनी ख़ुदा भी उससे वाक़िफ़ है
  8. और बेशक वह माल का सख्त हरीस है
  9. तो क्या वह ये नहीं जानता कि जब मुर्दे क़ब्रों से निकाले जाएँगे
  10. और दिलों के भेद ज़ाहिर कर दिए जाएँगे
  11. बेशक उस दिन उनका परवरदिगार उनसे ख़ूब वाक़िफ़ होगा ।

दोस्तों , अब हम सूरह आदियात का हिन्दी तर्जुमा भी जान चुके हैं । नीचे यह सूरह उर्दू में भी दी गई है । ताकि जो लोग उर्दू में पढ़ना चाहते हैं , उन्हें आसानी हो ।


यह भी पढ़ें : Tahajjud Ki Namaz Ka Tarika hindi mein 


Surah Adiyat in Urdu

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيمِ  

  1. وَٱلۡعَـٰدِيَـٰتِ ضَبۡحًا
  2. فَٱلۡمُورِيَـٰتِ قَدۡحًا
  3. فَٱلۡمُغِيرَٲتِ صُبۡحًا
  4. فَأَثَرۡنَ بِهِۦ نَقۡعًا
  5. فَوَسَطۡنَ بِهِۦ جَمۡعًا
  6. إِنَّ ٱلۡإِنسَـٰنَ لِرَبِّهِۦ لَكَنُودٌ
  7. وَإِنَّهُ  ۥ عَلَىٰ ذَٲلِكَ لَشَہِيدٌ
  8. وَإِنَّهُ  ۥ لِحُبِّ ٱلۡخَيۡرِ لَشَدِيدٌ
  9. ۞ أَفَلَا يَعۡلَمُ إِذَا بُعۡثِرَ مَا فِى ٱلۡقُبُورِ
  10. وَحُصِّلَ مَا فِى ٱلصُّدُورِ
  11. إِنَّ رَبَّہُم بِہِمۡ يَوۡمَٮِٕذٍ لَّخَبِيرُۢ


आखिरी बात 

दोस्तों उम्मीद है कि आपको Surah Adiyat in Hindi Mein यह पोस्ट जरूर पसन्द आया होगा । इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही मज़ीद पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर Follow करना न भूलें । मैं आपसे फिर मिलूंगा अगली पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ !

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.