Nanotvi ka lashkar naat lyrics - Ulama e deoband naat Lyrics

Nanotvi ka lashkar naat lyrics - Ulama e deoband naat Lyrics

Nanotvi Ka Lashkar Sidq o Wafa Ka Paikar । Ulama e Deoband Naat Lyrics in Hindi


Nanotvi Ka Lashkar Sidq o Wafa Ka Paikar । Ulama e Deoband Naat Lyrics

नानोत्वी का लश्कर सिदको वफ़ा का पैकर । उलेमा ए देवबंद नात लिरिक्स


नानोत्वी का लश्कर सिदको वफा का पैकर

उलमा ए देवबंद, उलमा ए देवबंद


हक गोई के जुरम में योरिश हो या अमन में

सहते रहे सितम…. उलमा ए देवबंद


नानोत्वी का लश्कर सिदको वफा का पैकर

उलमा ए देवबंद, उलमा ए देवबंद


ज़ालिम का ज़ुल्म रोका, कुफ़्फ़ार को नाचाया 

अंग्रेज भेड़िए से खित्ता है ये छुड़ाया


वो शामली का मैदान ज़मीं है खून में ग़र्का 

किया मौत को पसंद उलमा ए देवबंद 


नानोत्वी का लश्कर सिदको वफा का पैकर

उलमा ए देवबंद, उलमा ए देवबंद


खूं से कसीदे लिख कर अशहाब (रज़ि.) मुस्तफा (स.अ.व) के

सिद्दिक़ (रज़ि.), उमर (रज़ि.), गनी (रज़ि.) के, हैदर (रज़ि.) शेर-ए-खुदा के


झंगवी फ़ारूक़-ए-इज़हार शोएब-ओ-हबीब-ए-मुख्तार 

छलनी करे बदन उलमा ए देवबंद 


नानोत्वी का लश्कर सिदको वफा का पैकर

उलमा ए देवबंद, उलमा ए देवबंद


इस मादी दौर में वो असलाफ का निशां था

हिम्मत में हौसले में रिफत का आसमां था


अशहाब का था खादिम वो प्यारा तारिक आजम

फुरकत का दे गया गम…. उलमा ए देवबंद


नानोत्वी का लश्कर सिदको वफा का पैकर

उलमा ए देवबंद, उलमा ए देवबंद


दरखास्ती बुखारी और हज़रते-लाहौरी

क़ाज़ी एहसान अख्तर और हज़रत-ए-बिनोरी


मिर्जाई के लिए थे हरजाई के लिए थे

वो मौत का ज़ख़म…. उलमा ए देवबंद


नानोत्वी का लश्कर सिदको वफा का पैकर

उलमा ए देवबंद, उलमा ए देवबंद


मेवात का इलाक़ा तारिकियों का डेरा

इलियास ने लहराया तब्लीग का ये फेरा


उनकी तड़प को देखो फ़िक्र-ओ-करब को देखो

सारे जहां का गम …. उलमा ए देवबंद


नानोत्वी का लश्कर सिदको वफा का पैकर

उलमा ए देवबंद, उलमा ए देवबंद


पानीपत के वो जजीरें और माल्टा की रातें 

शेरों के हौसले की सब्र-ओ-वफ़ा की बातें


महमूद मदनी प्यारे , पिस्ते रहे वो सारे

लेकिन हुए न खम, उलमा ए देवबंद


नानोत्वी का लश्कर सिदको वफा का पैकर

उलमा ए देवबंद, उलमा ए देवबंद


नानोत्वी का लश्कर सिदको वफ़ा का पैकर

उलेमा ए देवबंद । उलेमा ए देवबंद । ×2


Ulama e deoband Naat Lyrics in Hindi | Nanotvi Ka Lashkar

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.