दोस्तों , क्या आपने कभी अपने हाथों पर बनी लकीरों पर गौर किया है ? नहीं ! तो चलिए आज हम आपको इस से रूबरू कराते हैं ।
आप अपने हाथ की लकीरों की तरफ गौर कीजिए ! आपने क्या देखा ? आपने कुछ लकीरें देखी होंगी , जैसा कि उपर दी गई तस्वीर में है ।
क्या हैं वो लकीरें ????
अगर आप इस पर गौर करेंगे तो पता ये चलेगा कि आपके हाथों में दो तरह की बड़ी लकीरें है ।
एक लकीर कुछ इस तरह है : ۸
वहीं दूसरी लकीर कुछ इस तरह है : ।
अरबी में ۸ का मतलब आठ होता है और । का मतलब एक होता है । तो इस तरह आपके एक हाथ में अठारह (18) और दूसरे हाथ में ईक्यासी (81) लिखा हुआ है ।
जब आप 18 और 81 को जोड़ेंगे तो आपको मिलेंगे , 18+81 = 99 ।
[ नोट : अल्लाह सुभान व तआला के कुल 99 नाम हैं । ]
और जब आप 81 में से 18 को घटाएंगे तो आपको मिलेगा , 81-18 = 63
[ नोट : प्यारे नबी हजरत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) 63 साल की उमर में दुनिया से पर्दा फरमा गए । ]
क्या यह एक रोचक बात नहीं है ? इसे दूसरों तक भी जरूर शेयर करें क्योंकि अच्छी बात को दूसरों तक पहुंचाना भी सदका-ए-ज़ारिया है ।
हम आपसे जल्द ही मिलेंगे अगली पोस्ट में , तबतक के लिए , अल्लाह हाफिज़ !
इसे शेयर करना न भूलें ।