Short Surah for Namaz in hindi - नमाज में पढ़ने वाली सूरत हिंदी में

Short Surah for Namaz in hindi | नमाज में पढ़ने वाली सूरत हिंदी में

5 Short & easy Surah of quran in hindi for Namaz


प्यारे दोस्तों आपका Islamic Trainer के इस पोस्ट में इस्तकबाल है । आज के इस पोस्ट में हम आपको Namaz Ke 5 Short Surah बताने वाले हैं । अगर पोस्ट पसन्द आए तो शेयर जरूर करें ।


5 Short Surah in Hindi for Namaz | नमाज के लिए आसान सूरतें


नमाज में पढ़ने वाली सूरत हिंदी में


Surah Fatiha in Hindi

अलहम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन । अर् रहमानिर्रहीम । मालिक यौमिद्दीन । इय्या-क नअ्बुदू व इय्या-क नस्तअीन । इहदिनश शिरातल मुस्तकीम । शिरातल्लज़ी-न अन अम-त अलैहिम, ग़ैरिल मग़ज़ूबी अलैहिम व लज्ज़ाल्लीन । [ आमीन ]


Surah Fatiha Ka Tajuma Hindi Mein

हर किस्म की सबह तारीफें अल्लाह के लिए हैं, जो पालने वाला है तमाम जहानों का, बड़ा मेहरबान, निहायत रहमवाला, मालिक है बदले के दिन का । (ऐ अल्लाह !) हम तेरी ही इबादत करते हैं और तुझ ही से मदद माँगते हैं । हमको सीधा रास्ता बता, रास्ता उनका कि ईनाम किया तूने उनपर, न कि उनका कि गुस्सा किया गया उनपर और न गुमराहों का । [ इलाही क़बूल फरमा ]


Read Also : नमाज पढ़ने का सही तरीका हिन्दी में


Namaz ki surah hindi mein


Surah Kafiroon in Hindi

कुल या अय्युहल काफिरून । ला अअ्बुदू मा तअ्बुदून । व ला अन्तुम आबिदु-न मा अअ्बुदू । व ला अना आबिदुम मा अ-बत्तुम । वला अन्तुम आबिदू-न-मा अअ्बुद । लकुम दीनुकुम व लि-य दीन ।


Surah Kafiroon Ka Tajuma Hindi Mein

आप कहिए, ऐ मुन्कीरों ! मैं नहीं पूजता उसको जिसको तुम पूजते हो और न तुम पूजते हो उसको जिसको मैं पूजता हूँ और न मैं पूजूँगा उसको जिसको तुमने पूजा और न तुम पूजते हो उसको जिसको मैं पूजता हूँ । तुमको तुम्हारी राह, मुझको मेरी राह ।


Quran ki short & easy surah for namaz


Surah Ikhlas in Hindi

कुल हुवल्लाहु अहद । अल्लाहुस्समद । लम यलिद व लम यूलद । व लम यकुल्लहू कुफ़वन अहद ।


Surah Ikhlas Ka Tajuma Hindi Mein

ऐ नबी कह दीजिए कि वह (यानी) अल्लाह एक है । अल्लाह बे-नियाज़ है । न जना उसने किसी को और न वह जना गया, और नहीं है उसके जोड़ का कोई ।


Read Also : नमाज में पढ़ी जाने वाली दुआ और तसबीह

Surah of quran for namaz


Surah Falak in Hindi

कुल अऊज़ु बिरब्बिल फ़लक । मिन शर्रि मा ख़लक । व मिन शर्रि ग़ासिकीन इज़ा व कब़ । व मिन शर्रिन-नफ्फा-साती फिल उकद । व मिन शर्रि हासिदिन इज़ा हसद ।


Surah Falak Ka Tajuma Hindi Mein

कह दीजिए, मैं पनाह लेता हूँ उसकी जो पैदा करनेवाला है सुबह का, शर से उन तमाम के जिनको पैदा किया (अल्लाह ने) और शर से अंधेरी रात के, जब वह आ जाए और शर से दम करने वालों के गिरोहों में और शर से हसद करनेवाले के, जबकि हसद करे ।


Namaz me padhne ki surah in hindi


Surah Naas in Hindi

कुल अऊज़ु बिरब्बिन-नास । मलिकिन-नास । इलाहिन-नास । मिन शर्रिल वस्वासिल खन-नास । अल्लज़ी युवस-विशु फी सुदूरिन-नास ।  मिनल जिन्नति वन्नास ।


Surah Naas Ka Tajuma Hindi Mein

ऐ नबी कह दीजिए, मैं पनाह लेता हूँ रब से आदमियों के, जो बादशाह है सब आदमियों का, जो माबूद है सब इंसानो का शर से वस्वसा डालनेवाले के, जो पीछे हटनेवाला है, जो कि वस्वसा डालता है दिलों में लोगों के, जिन्नों में से और इंसानों में से ।


Read Also : वुजू करने का तरीका 


Conclusion

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको नमाज में पढ़े जाने वाले कुरान के छोटे और आसान सूरह | Short & Easy surah for namaz in Hindi की यह पोस्ट जरूर पसन्द आई होगी , इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें और ऐसे ही मज़ीद पोस्ट की नोटिफिकेशन पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर Follow करना न भूलें । खुदा हाफिज़ !

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.