Kuan ko paak karne ka tarika | कुंए को पाक कैसे किया जाता है? हिन्दी में

Kuan ko paak karne ka tarika | कुंए को पाक कैसे किया जाता है? हिन्दी में

Kunwa Saaf Karne Ka Tarika in Islam


अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू

दोस्तों आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि कुआं कब नापाक होता है ? और उसे पाक करने का क्या तरीका है ? तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें क्योंकि यहां के हर सवाल व जवाब को जानना बेहद जरूरी है ।


सवाल : कुआं किन चीजों से नापाक होता है ?

जवाब : अगर नजासत गलीज़ा या खफीफा कुएं में गिर जाए या कोई बहते हुए खून वाला जानवर कुएं में गिरकर मर जाए तो कुआं नापाक हो जाता है ।


सवाल : अगर कुएं में कोई जानवर गिर कर जिन्दा निकल आए तो कुआं पाक रहेगा या नापाक ?

जवाब : अगर ऐसा जानवर गिरे कि जिसका जूठा नापाक है या ऐसा जानवर गिरे जिसके बदन पर नजासत लगी हुई थी तो कुआं नापाक हो जाएगा ।

या फिर कोई भी हलाल या हराम जानवर जिसका जूठा नापाक नहीं हो और न ही उसके बदन पर नजासत लगी हुई हो तो उसके गिर कर जिन्दा बाहर निकलने पर कुआं नापाक नहीं होगा । बशर्ते कि आपको उसके पेशाब या पाखाना करने या ना करने का यकीन होना चाहिए । यानी आपको पता होना चाहिए कि उसने पाखाना या पेशाब किया है या नहीं ।


सवाल : अगर कुआं नापाक हो जाए तो उसे पाक करने का क्या तरीका है ?

जवाब : कुएं को पाक करने के पांच तरीके हैं :


  1. अगर कुएं में नजासत गिर जाए तो सारा पानी निकाल देने से कुआं साफ हो जाएगा ।

  2. जब आदमी या सुअर या कुत्ता या बकरी या दो बिल्लियां या इससे बड़ा कोई और जानवर गिर कर मर जाए तो सारा पानी बाहर निकालना पड़ेगा ।

  3. जब कोई बहते हुए खून वाला जानवर कुएं में गिरकर फूल गया या फिर फट गया तो भी सारे पानी को निकालना पड़ेगा । चाहे वह छोटा जानवर हो या बड़ा ।

  4. जब कबूतर या मुर्गी या बिल्ली या इतना ही बड़ा कोई जानवर गिर कर मर गया लेकिन फूला नहीं तो 40 डोल पानी निकालना पड़ेगा ।

  5. अगर चूहा या चिड़िया या कोई और जानवर गिर कर मर गया तो 20 डोल पानी निकालना पड़ेगा ।




[ नोट : 20 डोल की जगह 30 डोल और 40 डोल की जगह 60 डोल निकालना मुस्तहब है । ]


सवाल : अगर मरा हुआ जानवर कुएं में गिर जाए तो उसका क्या हुक्म है ?

जवाब : मरे हुए जानवर का भी वही बयान है जो गिरने के बाद मरने वाले जानवर का है । जैसे - मरी हुई बकरी गिर जाए तो सारे पानी को निकालना पड़ेगा । और मरी हुई बिल्ली गिरे तो 40 या 60 डोल और अगर मरा हुआ चूहा गिरे तो 30 या 40 डोल निकाला जाए ।


सवाल : अगर फुला हुआ या फटा हुआ जानवर गिर जाए तो क्या हुक्म है ?

जवाब : सारे पानी को निकालना होगा । जैसे कि कुएं में गिरकर मरता और फूलता और फट जाता ।


सवाल : अगर कुएं में से मरा हुआ जानवर निकले और मालूम न हो कि कब गिरा था । तो क्या हुक्म है ?

जवाब : जिस वक्त से देखा जाए उसी वक्त से कुआं नापाक समझा जाएगा ।


सवाल : डोल कितना बड़ा होना चाहिए ?

जवाब : जिस कुएं पर जो डोल पड़ा रहता है वही ठीक है ।


सवाल : जितने डोल निकालने हैं , एक ही बार में निकालना चाहिए या कई बार में भी निकालना जायज़ है ?

जवाब : कई बार करके निकालना भी जायज़ है । मिसाल के तौर पर 60 डोल निकालना है तो 20 डोल सुबह को, 20 डोल दोपहर को और 20 डोल शाम को निकालना भी जायज़ है ।


सवाल : जिस रस्सी या डोल से नापाक कुएं का पानी निकाला है वो रस्सी और डोल पाक है या नापाक ?

जवाब : जब इतना पानी निकाल दिया गया जितना निकालने की जरूरत थी तो कुआं, डोल और रस्सी सब पाक हो जाते हैं ।


दोस्तों हमारा काम है आपलोगों को इस्लाम की तालीम से रूबरू कराते रहना । और इसीलिए हम आपके लिए हर तरह की जानकारी वाली पोस्ट लिखते हैं । तो आपका भी फर्ज़ है कि हमारे इस नेक काम में हमारा साथ दें ।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा क्योंकि अच्छी बात दूसरों तक पहुचाना भी सदका-ए-ज़ारिया है ।


हम आपसे फिर मिलेंगे एक नए पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ !

एक टिप्पणी भेजें

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.