दोस्तों आज हम आपको ये बताने वाले हैं कि कुआं कब नापाक होता है ? और उसे पाक करने का क्या तरीका है ? तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें क्योंकि यहां के हर सवाल व जवाब को जानना बेहद जरूरी है ।
सवाल : कुआं किन चीजों से नापाक होता है ?
जवाब : अगर नजासत गलीज़ा या खफीफा कुएं में गिर जाए या कोई बहते हुए खून वाला जानवर कुएं में गिरकर मर जाए तो कुआं नापाक हो जाता है ।
सवाल : अगर कुएं में कोई जानवर गिर कर जिन्दा निकल आए तो कुआं पाक रहेगा या नापाक ?
जवाब : अगर ऐसा जानवर गिरे कि जिसका जूठा नापाक है या ऐसा जानवर गिरे जिसके बदन पर नजासत लगी हुई थी तो कुआं नापाक हो जाएगा ।
या फिर कोई भी हलाल या हराम जानवर जिसका जूठा नापाक नहीं हो और न ही उसके बदन पर नजासत लगी हुई हो तो उसके गिर कर जिन्दा बाहर निकलने पर कुआं नापाक नहीं होगा । बशर्ते कि आपको उसके पेशाब या पाखाना करने या ना करने का यकीन होना चाहिए । यानी आपको पता होना चाहिए कि उसने पाखाना या पेशाब किया है या नहीं ।
सवाल : अगर कुआं नापाक हो जाए तो उसे पाक करने का क्या तरीका है ?
जवाब : कुएं को पाक करने के पांच तरीके हैं :
अगर कुएं में नजासत गिर जाए तो सारा पानी निकाल देने से कुआं साफ हो जाएगा ।
जब आदमी या सुअर या कुत्ता या बकरी या दो बिल्लियां या इससे बड़ा कोई और जानवर गिर कर मर जाए तो सारा पानी बाहर निकालना पड़ेगा ।
जब कोई बहते हुए खून वाला जानवर कुएं में गिरकर फूल गया या फिर फट गया तो भी सारे पानी को निकालना पड़ेगा । चाहे वह छोटा जानवर हो या बड़ा ।
जब कबूतर या मुर्गी या बिल्ली या इतना ही बड़ा कोई जानवर गिर कर मर गया लेकिन फूला नहीं तो 40 डोल पानी निकालना पड़ेगा ।
अगर चूहा या चिड़िया या कोई और जानवर गिर कर मर गया तो 20 डोल पानी निकालना पड़ेगा ।
सवाल : अगर मरा हुआ जानवर कुएं में गिर जाए तो उसका क्या हुक्म है ?
जवाब : मरे हुए जानवर का भी वही बयान है जो गिरने के बाद मरने वाले जानवर का है । जैसे - मरी हुई बकरी गिर जाए तो सारे पानी को निकालना पड़ेगा । और मरी हुई बिल्ली गिरे तो 40 या 60 डोल और अगर मरा हुआ चूहा गिरे तो 30 या 40 डोल निकाला जाए ।
सवाल : अगर फुला हुआ या फटा हुआ जानवर गिर जाए तो क्या हुक्म है ?
जवाब : सारे पानी को निकालना होगा । जैसे कि कुएं में गिरकर मरता और फूलता और फट जाता ।
सवाल : अगर कुएं में से मरा हुआ जानवर निकले और मालूम न हो कि कब गिरा था । तो क्या हुक्म है ?
जवाब : जिस वक्त से देखा जाए उसी वक्त से कुआं नापाक समझा जाएगा ।
सवाल : डोल कितना बड़ा होना चाहिए ?
जवाब : जिस कुएं पर जो डोल पड़ा रहता है वही ठीक है ।
सवाल : जितने डोल निकालने हैं , एक ही बार में निकालना चाहिए या कई बार में भी निकालना जायज़ है ?
जवाब : कई बार करके निकालना भी जायज़ है । मिसाल के तौर पर 60 डोल निकालना है तो 20 डोल सुबह को, 20 डोल दोपहर को और 20 डोल शाम को निकालना भी जायज़ है ।
सवाल : जिस रस्सी या डोल से नापाक कुएं का पानी निकाला है वो रस्सी और डोल पाक है या नापाक ?
जवाब : जब इतना पानी निकाल दिया गया जितना निकालने की जरूरत थी तो कुआं, डोल और रस्सी सब पाक हो जाते हैं ।
दोस्तों हमारा काम है आपलोगों को इस्लाम की तालीम से रूबरू कराते रहना । और इसीलिए हम आपके लिए हर तरह की जानकारी वाली पोस्ट लिखते हैं । तो आपका भी फर्ज़ है कि हमारे इस नेक काम में हमारा साथ दें ।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा क्योंकि अच्छी बात दूसरों तक पहुचाना भी सदका-ए-ज़ारिया है ।
हम आपसे फिर मिलेंगे एक नए पोस्ट में तबतक के लिए अल्लाह हाफिज़ !